आधार कार्ड पर अब केवल फोटो और QR code होगा

 

रायपुर, शाश्वत स्वर,,



आपके आधार कार्ड पर केवल आपकी फोटो और एक क्‍यूआर कोड होगा. क्‍यूआर कोड आपका आधार नंबर, नाम-पता, जन्‍मतिथि वगैरह अन्‍य बायोमीट्रिक जानकारी इस पर नहीं होगी. ऐसा होने से आपका आधार कार्ड देखने पर भी और उसकी फोटोकॉपी जमा कराने पर भी दूसरे किसी व्‍यक्ति, संस्‍था, कार्यालय या कंपनियों के पास आपकी डिटेल नहीं जाएगी.