Pok के पूर्व प्रधान मंत्री ने कबूला कि pak ne ही भारत में आतंकी हमला करवाया

 रायपुर, शाश्वत स्वर, 


पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) यानी PoK के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक (Chaudhary Anwarul Haq)ने कबूल किया है कि लाल किला के पास कार में ब्लास्ट पाकिस्तान ने ही कराया है. यही नहीं, भारत में दिल्ली से लेकर कश्मीर के जंगलों तक पाकिस्तान ने ही हमले (Delhi Terror Attack) करवाए हैं.