विपक्ष की बकवास हार रही हैं, और Nda का विकास जीत रहा है

 रायपुर, शाश्वत स्वर,,


JDU ने दावा किया कि इस बार जनता ने काम और स्थिरता को तरजीह दी है, इसलिए नतीजों में साफ साफ विकास की लहर दिख रही है. पार्टी का कहना है कि यह जीत किसी एक नेता की नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जीत है. मतगणना जारी रहने के साथ ही JDU समर्थकों में उत्साह दिखाई दे रहा है.