रायपुर, शाश्वत स्वर,,
![]() |
न्यूज़ 18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार चुनाव में एनडीए के अंदर बीजेपी को 20 से 30, जेडीयू- 35 से 45, LJPR को 0-5, HAM को 0, RLM को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार एनडीए को 130 से 138 की सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन को 100 से 108 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं अन्य को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान है.
