EC को विपक्ष द्वारा बदनाम कर रहे है तो बुद्दिजीवि ने EC के समर्थन मे लिखा खुला पत्र
रायपुर, शाश्वत स्वर,,


देश के 272 प्रतिष्ठित पूर्व अधिकारियों एवं दिग्गजों ने चुनाव आयोग (ECI) के समर्थन में एक खुला पत्र जारी किया है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में 16 पूर्व न्यायाधीश, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 14 पूर्व राजदूत और 133 पूर्व सैन्य अधिकारी शामिल हैं।