अहंदाबाद प्लेन क्रेश मे बचे विश्वास ने बताया की पल पल की जिंदगी
रायपुर, शाश्वत स्वर,,

*विश्‍वास ने जो कुछ भी बताया है, उससे बस यही लगता है जिंदगी अब खालीपन और दर्द के अलावा कुछ नहीं है. विश्‍वास के भाई की इस हादसे में मृत्‍यु हो गई थी. अब उनका पूरा परिवार इस हादसे में टूट चुका है. विश्‍वास ने स्‍काई न्‍यूज और बीबीसी को दिए इंटरव्‍यू में बताया है कि क्रैश के बाद उनकी जिंदगी का एक-एक पल कैसे गुजर रहा है.*