पूनावाला ने एक्स पर थरूर का लेख शेयर किया है। साथ ही लिखा, 'भारतीय राजनीति एक पारिवारिक व्यवसाय कैसे बन गई है, इस पर डॉ. शशि थरूर द्वारा लिखित बहुत ही ज्ञानवर्धक लेख। उन्होंने भारत के 'नेपो किड' राहुल और छोटा 'नेपो किड' तेजस्वी यादव पर सीधा हमला किया है।' उनका दावा है कि यही कारण है कि कांग्रेस के 'नामदार' 'कामदार चायवाले' प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते हैं।
भारत की राजनीति में वंशवाद के बजाए योग्यता को जगह देने का समय आ गया है।
• ANIL SINGH
