पाकिस्तानियों ने गाया जनगन मन!


 

*रायपुर ,shashwatswar, वीडियो में दिखता है कि सुनिधि चौहान जब भारत का राष्ट्रगान गा रही होती हैं, तो ये तीनों पाकिस्तानी फैंस जिनमें दो युवा और एक छोटी बच्ची है, अचानक खड़े हो जाते हैं. उनके चेहरों पर मुस्कान है लेकिन आंखों में सम्मान झलक रहा है. वे अपने हाथों को सीने पर रखते हैं और पूरे आदर के साथ राष्ट्रगान के शब्दों को होंठों से दोहराते हैं. ऐसा दृश्य जिसने हर भारतीय और पाकिस्तानी फैन को पलभर के लिए भावनाओं में डुबो दिया.*