गुजरात ats ने तीन आतंकवादि को गिरफ्तारी की November 09, 2025 • ANIL SINGH *रायपुर, शाश्वत स्वर*गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वैड यानी गुजरात एटीएस (ATS) ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों आईएसआईएस के मॉड्यूल को आगे बढ़ाने के साथ देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे.