पाकिस्तान और तालीबांन के बीच वार्ता फैल

 शाश्वत स्वर 



पाकिस्तान और तालिबान के बीच तुर्की के इंस्ताबुल में चल रही बैठक को लेकर रिपोर्ट है कि ये वार्ता फेल हो सकती है। अफगानिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तानी पक्ष वार्ता छोड़कर निकल सकता है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई थी, लेकिन पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक पर अड़ियल रवैये की वजह से बात बिगड़ सकती है। इस दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया है कि एक विदेशी देश को उसके क्षेत्र से ड्रोन हमले करने का अधिकार है और वो इससे पीछे नहीं हट सकता है।