मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा छापेमारी, 26 घंटों की पूछताछ के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में


रायपुर शाश्वत स्वर,,पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री पार्थ चटर्जी के घर शुक्रवार से ED की टीम जांच कर रही थी। लंबी पूछताछ के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था। अर्पिता को भी हिरासत में लिया गया है।