July 22, 2022 • ANIL SINGH शाश्वत स्वर, रायपुर*द्रौपदी मुर्मू देश की नई राष्ट्रपति बन गई हैं। ऐसे में संताल समाज के लोगों को उम्मीद है कि अब सरना धर्म को मान्यता मिल जाएगी। वे दशकों से जनगणना में सरना धर्म का अलग कोड और कॉलम की मांग कर रहे हैं*