रायपुर, शाश्वत स्वर,
![]() |
6 साल से बच्ची रेप के एक मामले में दोषी पाए गए मदरसे के मौलवी को कोर्ट ने अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी मौलवी पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है. पीड़ित बच्ची से रेप की घटना नवंबर 2021 में घटित हुई थी. फैसला सुनाते समय स्पेशल जज दीपक दुबे इमोनशल हो गए. उन्होंने पीड़ित बच्ची के लिए अपने द्वारा लिखी कविता सुनाई. "ओ मेरी नन्ही मासूम परी रानी तुम खुश हो जाओ. तुम्हें रुलाने वाले दुष्ट राक्षस को हमने जिंदगी की आखिरी सांस तक के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया, गाजियाबाद में 17वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत 5 माह पुराने मामले में पॉक्सो कोर्ट ने मंगलवार को मौलवी अब्दुल रहीम को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई है. 1 लाख अर्थदंड भी लगाया गया है. दोषी मौलवी अब्दुल रहीम की उम्र 43 साल है. वह कोटा के रामपुरा का रहने वाला है. अब्दुल रहीम पेशे से उर्दू टीचर था. बच्चों को उर्दू पढ़ाता था. उसने ट्यूशन पढ़ने आई 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया था.