बिजली की दरों में वृद्धि: घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट और उद्योगों के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी April 13, 2022 • ANIL SINGH बिजली की दरों में वृद्धि: घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट और उद्योगों के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरीWhatsAppFacebookTwitterGmailShareरायपुर/शाश्वत स्वर, छत्तीस स्गढ़ राज्य बिजली नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें घोषित की है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट और उद्योगों के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है.