भगवंत मान ने लिया एतिहासिक फैसला, विधायकों की पेंशन का 'बिगाड़ दिया' पूरा गणित

 


शाश्वत स्वर, रायपुर,


अगर कोई एक बार विधायक बन जाता है तो उसको 75 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलते हैं वहीं अगर कोई दो बार विधायक बन गया तो उसकी यही पेंशन डबल हो जाती है यानी 1 लाख 50 हजार रुपये. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा..

भगवंत मान ने लिया एतिहासिक फैसला, विधायकों की पेंशन का 'बिगाड़ दिया' पूरा गणित