केंद्र की घोषणा, साढ़े तीन सौ करोड़ से बनेगा बिलासपुर-पोंड़ी टू लेन का तीसरा फेस समवेत शिखर नेटवर्क .16-03-2022 whatsapp sharing buttonfacebook sharing buttontwitter sharing buttontelegram sharing button tranding रायपुर। केंद्र से छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। इसके तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने 351.19 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है। इसके तहत नेशनल हाइवे– 130A पर बिलासपुर–तखतपुर, मुंगेली-पंडरिया– पोंडी टू लेन सड़क पर बनने वाले 4 बाईपास के लिए इस रकम से तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी में बाईपास का निर्माण होगा। इससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को सुगम मार्ग मिलेगा। मंत्री नितीन गडकरी ने इसके साथ अंबिकापुर, रामानुजगंज, गढ़वा रोड (NH-343, पैकेज- I) के राजपुरी खुर्द गांव से पडीह गांव खंड को 2-लेन में उन्नयन के लिए 397.44 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है। बता दें कि पेंड्रीडीह-सेंदरी फोरलेन बाईपास हाइवे के सकरी चौक से रायपुर-जबलपुर फोरलेन को जोड़ने के लिए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोड़ी तक टू लेन राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक- 130 का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले बाईपास के निर्माण के लिए मंत्री ने बजट की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में NH-130A (Pkg.-III) पर बिलासपुर– तखतपुर– मुंगेली– पंडरिया– पोंडी सड़क के उन्नयन अर्थात 2-लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) के 4 बाईपास (तखतपुर बाईपास, मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास और पोंडी बाईपास) के निर्माण के लिए 351.19 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ में कॉरीडोर योजना से बनने वाली तमाम सड़कों में से पहली है। मुंगेली मार्ग की वर्तमान में चौड़ाई 7 मीटर है। इस मार्ग पर भारी और हल्के वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए अब मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है। इसके साथ ही इस मार्ग में पड़ने वाले 4 अंधे मोड़ों को भी सीधा किया जा रहा है। इससे मुंगेली पहुंचने में लगने वाला समय घटकर आधा रह जाएगा। कांक्रीट सड़कों का होगा निर्माण पहले फेस में जहां बिलासपुर से मुंगेली के बीच सड़क का काम पूरा हुआ है। वहीं दूसरे फेस में बाधामुड़ा मुंगेली से पोड़ी तक 300 करोड़ की लागत से क्रांक्रीट सड़क और तीसरे फेस में मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास, पोड़ी बाईपास और तखतपुर बाईपास का काम होगा। ये सभी भी क्रांक्रीट सड़क होंगी, इनकी लागत भी 300 करोड़ रुपए है। इसमें मुआवजा और दूसरी सभी लागत जुड़ी हुई है। whatsapp sharing buttonfacebook sharing button


 


tranding

रायपुर,shashwatswar/केंद्र से छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। इसके तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने 351.19 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है। इसके तहत नेशनल हाइवे– 130A पर बिलासपुर–तखतपुर, मुंगेली-पंडरिया– पोंडी टू लेन सड़क पर बनने वाले 4 बाईपास के लिए इस रकम से तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी में बाईपास का निर्माण होगा। इससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को सुगम मार्ग मिलेगा। दें कि पेंड्रीडीह-सेंदरी फोरलेन बाईपास हाइवे के सकरी चौक से रायपुर-जबलपुर फोरलेन को जोड़ने के लिए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोड़ी तक टू लेन राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक- 130 का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले बाईपास के निर्माण के लिए मंत्री ने बजट की घोषणा की है।पहले फेस में जहां बिलासपुर से मुंगेली के बीच सड़क का काम पूरा हुआ है। वहीं दूसरे फेस में बाधामुड़ा मुंगेली से पोड़ी तक 300 करोड़ की लागत से क्रांक्रीट सड़क और तीसरे फेस में मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास, पोड़ी बाईपास और तखतपुर बाईपास का काम होगा। ये सभी भी क्रांक्रीट सड़क होंगी, इनकी लागत भी 300 करोड़ रुपए है। इसमें मुआवजा और दूसरी सभी लागत जुड़ी हुई है।

whatsapp sharing button
facebook sharing button