
रायपुर,shashwatswar/केंद्र से छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। इसके तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने 351.19 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है। इसके तहत नेशनल हाइवे– 130A पर बिलासपुर–तखतपुर, मुंगेली-पंडरिया– पोंडी टू लेन सड़क पर बनने वाले 4 बाईपास के लिए इस रकम से तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी में बाईपास का निर्माण होगा। इससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को सुगम मार्ग मिलेगा। दें कि पेंड्रीडीह-सेंदरी फोरलेन बाईपास हाइवे के सकरी चौक से रायपुर-जबलपुर फोरलेन को जोड़ने के लिए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोड़ी तक टू लेन राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक- 130 का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले बाईपास के निर्माण के लिए मंत्री ने बजट की घोषणा की है।पहले फेस में जहां बिलासपुर से मुंगेली के बीच सड़क का काम पूरा हुआ है। वहीं दूसरे फेस में बाधामुड़ा मुंगेली से पोड़ी तक 300 करोड़ की लागत से क्रांक्रीट सड़क और तीसरे फेस में मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास, पोड़ी बाईपास और तखतपुर बाईपास का काम होगा। ये सभी भी क्रांक्रीट सड़क होंगी, इनकी लागत भी 300 करोड़ रुपए है। इसमें मुआवजा और दूसरी सभी लागत जुड़ी हुई है।