फिर सामने आया 'लाल आतंक' का क्रूर चेहरा : जन अदालत के नाम पर 3 युवाओं की हत्या,

 रायपुर,shashwatswar!


बीजापुर जिले में पुलिस की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 3 युवाओं की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने गुरुवार रात जन अदालत लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। मामला जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित इलाके इडिनार में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी। इस जन अदालत में एक बार फिर से नक्सलियों की क्रूरता देखने को मिली है। इलाके के 2-3 गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। उनके बीच नक्सलियों ने युवक पुनेम, युवती मंगी समेत एक अन्य युवक को खड़ा किया। फिर ग्रामीणों से कहा कि ये तीनों गद्दार हैं। ये सभी पुलिस को हमारी सूचना देते थे। यह कहकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या कर दी। इधर, इस संबंध में बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। इस संबंध में पता लगाया जा रहा है। गांव में भी सपंर्क किया गया है। नक्सलियों ने इन युवाओं के हाथों को रस्सी से बांध रखा था।