
रायपुर, शाश्वत स्वर,इमरान खान के करीबी दोस्त और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वजीउद्दीन अहमद ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तानी मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। वजीउद्दीन ने एक टीवी शो के दौरान कहा- इमरान को ईमानदार कहना बिल्कुल गलत है। उनके दोस्त जहांगीर तरीन हर महीने 50 लाख पाकिस्तानी रुपए बनी गाला (इस्लामाबाद में इमरान का आलीशान घर) भेजते हैं। पहले ये रकम 20 लाख थी। फिर 30 लाख हुई और अब 50 लाख रुपए हो चुकी है। जहांगीर तरीन पाकिस्तान के शुगर माफिया कहे जाते हैं और इमरान के करीबी दोस्त हैं। अक्सर उनके लिए प्राइवेट फ्लाइट अरेंज करते हैं।