रायपुर,shashwatswar,लंबे अरसे के बाद शहर को सात नई स्मार्ट रोड मिलेगी। इन सड़कों पर अब संकरापन की जंजीरें हट जाएंगी। रोड के आसपास के बिजली तार और केबल लाइन अंडरग्राउंड हो जाएंगे। दरअसल, राजधानी रायपुर शहर की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सात जगहों पर स्मार्ट रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी साल के अंत में दिसंबर महीने से स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टाटा कंसल्टेंसी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद इसका प्लान इसी साल तैयार किया था।सातों रोड की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू करने कहा गया है।