रायपुर,shashwatswar,
नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी के नयापारा में उत्साही और भक्त युवकों की नवरत्न युवा मंडल माँ दुर्गाउत्सव समिति ने माता दुर्गा की स्थापना की है। समिति द्वारा यह श्री मूर्ति की स्थापना का दूसरा वर्ष है। इस वर्ष दुर्गा पंडाल की थीम छत्तीसगढ़ के बस्तर आर्ट पर आधारित है। पंडाल पर बस्तर आर्ट को बड़े ही मनमोहक रूप में सजाया गया है जो कि वहाँ के रहवासी और व्यस्त मार्ग से गुजरने वालों का बरबस ध्यान आकर्षित कर रहा है।