By अनिल सिंह, रायपुर, शाश्वत swar
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम पर लगे माघ मेला में साधु संतों की भीड़ में अनाज वाले बाबा की जमकर चर्चा हो रही है. जहां भी ये बाबा जाते हैं, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है. दरअसल इस बाबा ने अपने सिर पर जौं और चने की बालियां उगा रखी हैं. बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अनोखा प्रण लिया हुआ है.