पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, ED ने करोड़ों की 6 संपत्तियां की जब्त, सामने आई ये हकीकत…

 



मुनादी डेस्क | | पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है | ईडी ने शनिवार को फारूक अब्दुल्ला की छह संपत्तियों को जब्त कर लिया है | जिनका मूल्य 11.86 करोड़ रुपए है | यह मामला जेकेसीए को 2001 से 2011 तक मिले फंड के गलत इस्तेमाल का है | जो बीसीसीआई ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए आवंटित किया था |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला पर 43 करोड़ से ज्यादा की रकम के गबन का आरोप है | ये गबन जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाले से जुड़ा है | मामले में कार्रवाई करते हुए अब्दुल्ला की छह संपत्तियों को जब्त किया गया है | इसमें तीन आवासीय भवन हैं, जबकि दो प्लॉट शामिल हैं | नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की संपत्तियां धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जब्त की गई है |