छत्तीसगढ़ में बढ़ी एमएसपी पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या, इस साल 98 प्रतिशत से पार पहुंचने की उम्मीद


 



छत्तीसगढ़: न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर अपनी उपज बेचने वाले किसानों की संख्या छत्तीसगढ़ में बीते साल के मुकाबले बढ़ी हैं, राज्य में देखा जाए तो यह आंकड़ा 94 प्रतिशत से भी ज्यादा है।


बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की गई है। राज्य में इस साल धान बेचने के लिए 21 लाख 29 हजार 764 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनके द्वारा बोये गए धान का रकबा 27 लाख 59 हजार 385 हेक्टेयर से भी ज्यादा है। वहीं दो सालों में धान बेचने वाले किसानों का रकबा 19.36 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 22.68 लाख हेक्टेयर और किसानों की संख्या 12 लाख 6 हजार बढ़कर 18 लाख 38 हजार हो गई है

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2017 में 76 प्रतिशत किसानों ने एमएसपी पर धान बेचा था। वहीं भूपेश सरकार के आने के बाद इसमें बढ़ोतरी देखी गई और यह आकड़ा 2018 में 92.61 और 2019 में 94.02 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में इस साल 2 लाख 48 हजार 171 नए किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसके बाद यह आकड़ा इस बार 98 प्रतिशत से भी पार पहुंचने की उम्मीद है।