भोपाल,,:_: राजधानी भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। मृतक सीआईडी में डीएसपी के पद पर पदस्थ था, उनका नाम प्रेम प्रकाश गौतम बताया जा रहा है। प्रेम प्रकाश गौतम भोपाल में अपराध अनुसंधान विभाग में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम कोरोना संक्रमित थे। इलाज के दौरान आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। डीजीपी विवेक जौहरी ने उनके निधन की सूचना देते हुए कहा कि प्रेम प्रकाश गौतम ने पुलिस विभाग में 38 साल के अपने कार्यकाल में बेहतरीन सेवाएं दी और इस दुख की घड़ी में पुलिस विभाग पूरी तरह उनके परिवार के साथ है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 8 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई। वहीं, अब तक 14514 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भोपाल में डी एस पी की कोरोना से मौत