दुष्कर्म का विरोध करने पर विवाहिता को तीन दरिंदों ने जिन्दा जलाया

रायपुर,शाश्वत्स्वर– छत्तीसगढ़ का कोरबा जहां एक और कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है,उसी कोरबा जिले एक महिला के साथ भयानक दरिंदगी की ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं !
यह खबर है कोरबा के पोड़ी ब्लॉक के मोरगा चौकी क्षेत्र स्थित गांव जहां तीन दुस्साहसी युवकों ने छेडख़ानी और दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर 6 मई की रात एक महिला को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। महिला लगभग 53 फीसदी जल गई है। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।