तब्लीगी जमात में शामिल 120 लोगों की पहचान कर ली गई है -टीएस सिंहदेव





 


 

 


 


 



रायपुर,शाश्वत्स्वर,, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार कोरोना संक्रमित हुए तीन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 


न्यूज़ एजेंसी को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव ने कहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तब्लीगी जमात में शामिल 120 लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी को आईसोलेशन में रखा गया है. 


मालूम हो कि राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली थी कि इस जमात में शामिल 159 लोग छत्तीसगढ़ लौटे हैं. 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर एक ट्वीट किया था छत्तीसगढ़  में 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.