तब्लीगी जमात के लोगो द्वारा स्वास्थ्य कंर्मी से बदसलूकी से नरेला में सेना तैनात

रायपुर, शाश्वत्स्वर,,दिल्ली नरेला में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के लिए बने आइसोलेशन कैंप में अब मदद के लिए इंडियन आर्मी की एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है


दरअसल यहां लगातार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की शिकायतें मिल रही थीं। तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ के साथ बुरा बर्ताव कर रहे थे।


इसके चलते भारतीय सेना ने अपनी मेडिकल टीम के साथ हथियारबंद प्रोटेक्शन टीम को भी भेजा 


आपको बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल के डॉक्टरों ने शिकायत कर कहा कि तबलीगी जमात के लिए डॉक्टरों को धमकी दे रहे हैं और जरूरी काम में बाधा डाल रहे हैं।


ये लोग करोना वायरस का टेस्ट करने की प्रक्रिया में भी बाधा डाल रहे हैं। ये तमाम लोग टेस्ट नहीं करने दे रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा खतरे में हैअस्पतालों के डॉक्टर की शिकायत के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अस्पतालों में और क्वॉरेंटाइन केंद्रों में सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध कियआ


स्वास्थ्य सचिव की ओर से पुलिस कमिश्नर को लिखे गए पत्र में बताया गया कि निजामुद्दीन क्षेत्र से कुछ केंद्रों और अस्पतालों में लाए गए संदिग्ध मरीज डॉक्टरों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।