शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर-सरकार जल्द खोलेगी दुकान,माना शराब नही मिलने से हो रही है आत्महत्याएं,7 अप्रैल से पहले ही कर सकती है घोषणा

 





अनिल सिंह, शाश्वत्स्वर,


रायपुर,पिछले दो हफ्ते से लॉक डाउन के दौरान बंद पड़ी शराब दुकानों को अब खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। लॉक डाउन के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध के कारण कई जगहों से अवैध शराब पीने के कारण लोगों की मौत, शराब न मिलने से आत्महत्या का प्रयास करने सहित शराब दुकानों से चोरी की खबरें मिलने के बाद राज्य शासन ने शराब दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। सूत्रों से पता चला है कि 5 अप्रैल से शराब दुकानें खुलेंगी। इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है।


छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति शराब दुकानों के संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश तय करेगी। सीएसएमसीएल के उपमहाप्रबंधक अनिमेष नेताम को समिति का अध्यक्ष बनाया है। एनआईसी के तकनीकी निर्देशक शिशिर रायजादा, सीएसएमसीएल के वित्तीय सलाहकार श्रीनिवास मुदलियार और सीएसएमएल दुर्ग के उपमहाप्रबंधक अरविंद पाटले को सदस्य नियुक्त किया गया है।