रायपुर,शाश्वत्स्वर,, देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नजारा कुछ और ही है। पिछले तीन दिनों (72 घंटे) के कम्प्लीट लॉकडाउन के खुलने के बाद सोमवार को राजधानी में सड़कों पर सिर्फ गाड़ियां और लोगों की भीड़ दिखायी दे रही है। फल, सब्जी और राशन की दुकानें आज से खुल गयी हैं। यहां तक कि पान मसाला, गाड़ियों की सर्विसिंग वगैरह भी चालू हो गया है। बैंकों के सामने लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं।
लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क है और ना ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जिन सड़कों पर रविवार शाम तक पुलिस की बैरिकेटिंग लगी हुई थी। आवाजाही करने वालों से पूछताछ नहीं की जा रही। सोमवार को सारी बैरिकेटिंग हटा दी गई हैं।आवाजाही करने वालों से पूछताछ नहीं की जा रही। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सड़कों पर कहीं कोई पुलिस नजर नहीं आ रही है। सब्जियों और फलों की दुकानों पर लोग टूट पड़े हुए हैं।
मुर्गा, मीट, और दवाई दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ लगी हुई है। शहर के पाश इलाकों में गिने जाने वाले न्यू राजेंद्र नगर समेत सभी इलाकों का यही हाल है। हालांकि देशभर में अभी लॉकडाउन 3 मई तक लागू है। वहीं सोमवार से सुबह बड़े मैदान में फिर से सब्जी मार्केट शुरु कर दी गई है। जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इतनी संख्या में भीड़ और नियमों की उड़ रही धज्जियां सरकार और प्रशासन दोनों पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कुछेक शहरों में 16 अप्रैल को तीन दिनों के लिए कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई थी