राजधानी के राशन दुकान में सूचारू रूप से राशन वितरण की व्यवस्था

रायपुर, शाश्वत्स्वर,, सरकार के घोषणा के बाद कि सभी राशन कार्ड धारी को तीन महीने का राशन दिया जायेगा इसलिए रायपुर के सभी राशन दुकानों पर राशन के लिये धूप में भी लाइन लगा कर अपने अपने चिन्हित जगह पर खड़े होकर सरकार के नियमों (दूरी का )पालन कर रहे है । ये अमलीडीह रायपुर के राशन दुकान में भी यही नज़ारा देखने को मिला,।यहाँ पर डिस्टेंस पालन में सिक्युरिटी गॉर्ड की मदद भी लेनी पड़ी ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चले,समय समय पर पार्षद ठाकुरजी भी निरीक्षण करते नजर आए।