शाशन के लॉक डाउन के नियमों का पालन हमारी जिम्मेदारी

रायपुर,शाश्वत्स्वर,, राजधानी में जनता कर्फ़्यू के जबरदस्त सफलता के बाद अब सरकार के द्वारा 31 मार्च तक नगरीय निकायों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई हैं, फिर भी लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे है किसी न किसी काम के बहाने घर से बाहर निकल रहे है,लेकिन पुलिस के समझाने के बाद समझ रहे है समझदारी तो तब है जब वो स्वयं समझे और एक जागरूक जनता का परिचय दे,और शाशन को सहयोग देवे, कोरोना वायरस की अभी तक कोई भी दवा रीसर्च नहीं होने के कारण ये और भी जरूरी हो जाता हैं,कि लोग घर पर ही रहे और सोशल दूरी बना कर रहे, देश मे कोरोना ग्रसित ब्यक्ति की संख्या बढती जा रही, इसका एक ही उपचार है कि हम घर मे रह कर इससे जीता जा सकता है,