राजधानी के चौक चौराहे में मवेशियों से जनता परेशान

रायपुर(शाश्वत्स्वर) पेंशनबाड़ा विवेकानंद नगर चौक रायपुर में गाय बैलो का खुलेआम घूमना और इनका झुंड बनाकर खड़े रहना आमआदमी का परेशानी का सबब बन गया है,और यातायात में भी ब्यवधान उतपन्न करते हैं लेकिन नगरनिगम के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही हैं ना ही कोई शुध लिया जाता हैं