रायपुर,शाश्वत्स्वर,,,,दिल्ली में भड़काऊ भाषणों का किस तरह असर हुआ ये पूरे देश ने देखा. इस बीच एक और विवादित बयान सामने आया है जो AIMIM के नेता ने महाराष्ट्र के मालेगांव में दिया. AIMIM के विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जनसभा में कहा कि अगर हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं तो ये कैसे जाएगा, ये भी पता है. विधायक ने कहा कि ये हमारी शराफत है कि हम शांत बैठे हैं. बता दें कि इससे पहले भी AIMIM के नेता वारिस पठान के बयान पर विवाद हुआ था.
मालेगांव की एक सभा में विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने रैली में कहा, ‘मेरा सवाल है डिपार्टमेंट से अगर शहर में गोली चलती है, तो कोई केस क्यों दर्ज नहीं किया गया. क्या शहर के लोग बेवकूफ हैं, गोली चलती है और एफआईआर दर्ज नहीं होती. हम भी समझते हैं कि क्या हालात हैं. अगर इस तरह होता रहा तो शहर की अवाम खामोश नहीं बैठेगी’.