रायपुर,शाश्वत्स्वर,,40 देशों केरक्षा मंत्री सैन्य प्रमुख विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य दिल्ली गेट अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिकन में स्वीडन समेत कई बड़े देश हमारे देश के साथ रक्षा तकनीकी भी साझा करने को उत्साहित हैं।
दुनिया की नजरें 9 फरवरी को लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस का भी स्टॉल लगाया गया है यह पुलिस अपनी तकनीकी और ताकत का प्रदर्शन करेगी पुलिस के स्टॉल पर यूपी 112 आपात सेवा ,कुंभ, एटीएस और यूपी कॉपर का प्रदर्शन किया जाएगा एडीजी यूपी असीम अरुण ने बताया कि स्टॉल पर आने वाले मेहमानों को आपात सेवा 112 की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।