रायपुर,शाश्वत्स्वर,,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी. इसी के साथ भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ेगी. वहीं, अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से ट्रंप ने मुलाकात की. इस दौरान अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई
आर्टिकल-370 भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है. ये लंबे वक्त से चला आ रहा है. CAA पर ट्रंप ने कहा कि इस पर भारत खुद फैसला करेगा. ये उसका अंदरूनी मामला है. इस पर पीएम मोदी से कोई बातचीत नहीं हुई है.
वीजा पर ट्रंप ने कहा कि इसको लेकर पीएम मोदी से बातचीत हुई थी. आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका एक हैं. आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी काफी सशक्त हैं. हम चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान करीब आएं. इसके लिए मैं मध्यस्थता के लिए भी तैयार हूं इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है. सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा. हम इसे रोकने के दिशा में काम कर रहे हैं. आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है. इसके लिए सभी देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसे लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.