रायपुर में अब रोटी की पेटी लगाई जायेगी

अनिलसिंह




रायपुर(शाश्वत्स्वर) के 70 वार्डों में गो-ग्रास पात्रम लगाया जाएगा, जहां चिठ्ठी की तरह इस पेटी में रोटी डाली जाएगी। इस पेटी से सुबह-शाम रोटी को कलेक्ट कर गायों तक पहुंचाया जाएगा। 
समिति के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया इससे बर्बाद होने वाली रोटी का बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में जिजने भी हिंदु परिवार हैं सभी घरों में गो माता के लिए पहली रोटी निकाली जाती है। । उन्होंने बताया कि यह कार्य बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगा। जहां सभी लोग अपने घर की पहली रोटी पेटी में डाल सकते हैं।


 दो पेटी रामसागर पारा वार्ड, टाटीबन, हीरापुर, दावड़ा कालेनी में एक-एक पेटी लगेगी। जहां लोग रोटी डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी वार्ड में एक से अधिक पेटी की जरूरत होती है तो वहां एक से अधिक पेटी लगाई जाएगी।