मोदी ने कांग्रेस से पूछा: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा करना चाहते थे, तो क्या नेहरू सांप्रदायिक थे

 






रायपुर,शाश्वत्स्वर: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, राहुल गांधी और अधीर रंजन समेत कई नेताओं पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी की बातों को दशकों पहले छोड़ दिया था। कुछ वक्त बाद कांग्रेस नेहरू को भी छोड़ देगी।


- कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस से ही सवाल किया। पीएम ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में अल्पसंख्यकों का जिक्र है। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू खुद पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की रक्षा करना चाहते थे। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या नेहरू सांप्रदायिक थे? क्या वह हिंदू राष्ट्र चाहते थे?


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कुछ पंक्तियां भी पढ़ी।   विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी सोच से चलते तो रामजन्म भूमि विवादों में रहती। पुरानी सोच से चलते तो ट्रिपल तलाक से मुक्ति नहीं मिलती। आपकी सोच रहती तो करतारपुर कॉरिडोर नहीं बनता। आपकी सोच से रहते तो बांग्लादेश सीमा नहीं सुलझता