रायपुर,शाश्वत्स्वर-जिले में 2016-17 में 75 क्विंटल से अधिक धान बेचने के मामले में खाद्य विभाग ने इस साल 636 किसानों का राशन कार्ड रद्द कर दिया है. विभाग ने सहकारी समितियों से पूरा आंकड़ा निकालकर ये कार्रवाई की है. राशन कार्ड रद्द हो जाने के बाद अब इन्हें सरकार से मिलने वाले राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा.
विभाग की इस कार्रवाई के बाद इस साल समितियों में पंजीयन कराने पहुंचे किसान 75 क्विंटल से कम धान बेचने की कोशिश में हैं. ताकि उनका राशन कार्ड न कट सके. जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजपुर ब्लॉक में 81, कुसमी ब्लॉक में 22, संकरगढ में 38, वाड्रफनगर में 123, बलरामपुर में 146 और रामचंद्रपुर ब्लाक में सबसे अधिक 222 किसानों के राशन कार्ड रद्द किए गए हैं.